27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में जिले की रैंकिंग 18, कई विभागों के खराब प्रदर्शन पर डीएम सख्त

Must read

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में CM dashboard की जुलाई माह की समीक्षा बैठक (review meeting) आयोजित की गई। समीक्षा में जनपद की रैंकिंग 18 रही, जबकि कई विभागों का प्रदर्शन बेहद खराब पाया गया। बैठक में कुल 26 विभागों की 66 योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसमें ग्राम्य विकास विभाग की डे-एनआरएलएम आरएफसीआईएफ कार्यक्रम को 58वीं रैंक (प्राप्तांक 02), समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को 07वीं रैंक (प्राप्तांक 0) और प्राथमिक शिक्षा विभाग की मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को 70वीं रैंक प्राप्त हुई।इसी तरह, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 70वीं रैंक पर और ओडीओपी वित्त पोषण योजना 71वीं रैंक पर रही।

नियोजन विभाग की फैमिली आईडी योजना 38वीं रैंक पर (सी श्रेणी) रही। पंचायतीराज विभाग की 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत योजना को 53वीं और 5वें वित्त आयोग राज्य वित्त को 27वीं रैंक मिली, जबकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में 40वीं रैंक दर्ज की गई। विद्युत विभाग की ग्रामीण आपूर्ति योजना को 69वीं रैंक, जल जीवन मिशन को 56वीं रैंक (सी श्रेणी), कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि को 30वीं रैंक, और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सड़क निर्माण योजना को भी 30वीं रैंक प्राप्त हुई।

स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस सेवा 25वीं, 102 एंबुलेंस सेवा 43वीं और सीटी स्कैन सेवा 48वीं रैंक पर रही। वहीं पर्यटन विभाग की पर्यटन राज्य योजना और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दोनों को 64वीं रैंक (सी श्रेणी) प्राप्त हुई।जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अगले माह तक रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध सुधार आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article