फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में सोमवार को जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में IGRS निस्तारण संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आवेदकों से संपर्क न साधने वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई और इसे अनुशासनहीनता व अपराध करार दिया।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर अधिकारी शत-प्रतिशत आवेदकों से वार्ता करें और शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत डिफाल्टर होने से तीन दिन पहले ही आईजीआरएस पर सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड की जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार अमृतपुर, तहसीलदार कायमगंज, जीएम डीआईसी, बीडीओ राजेपुर, एक्सईएन आवास विकास, एक्सईएन जल निगम ग्रामीण, एक्सईएन हाइड्रिल, पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी कमालगंज और नवाबगंज को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों की लापरवाही से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है तो उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन कार्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें और निस्तारण अपनी निगरानी में कराना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।