27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

गंगा की बाढ़ से समेंचीपुर में तबाही, डेढ़ दर्जन से अधिक आशियाने जलधारा में समाए

Must read

बाढ़ पीड़ित खुले आसमान के नीचे, प्रशासन ने दी हरसंभव मदद का आश्वासन

शमसाबाद, फर्रुखाबाद: Ganga नदी की बेकाबू धारा ने फर्रुखाबाद जनपद के शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम समेंचीपुर (Samechipur) में भयंकर तबाही मचा दी है। गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक मकान तेज बहाव में बह चुके हैं। बाढ़ (floods) पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे पॉलिथीन व टाट की झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिजबान के अनुसार, अब तक लगभग 20 मकान पूरी तरह से कटकर गंगा की धारा में दफन हो चुके हैं। बाढ़ ने न केवल लोगों के आशियाने छीन लिए हैं, बल्कि जीवन यापन के साधन भी तबाह कर दिए हैं।

लेखपाल पंकज सिंह ने बताया कि जिन ग्रामीणों के मकान बाढ़ में बहे हैं, उनकी सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। प्रशासन की ओर से हर पीड़ित को सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

समेंचीपुर गांव समेत पूरा गंगा कटरी क्षेत्र पिछले कई हफ्तों से बाढ़ की चपेट में है। खेत-खलिहान, रास्ते और मकान — सब पानी में डूबे हुए थे। ग्रामीण अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। अब जबकि पानी कुछ कम हुआ है, तो कटरी के लोग राहत की सांस ले रहे हैं, मगर संकट अभी टला नहीं है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article