पूर्णिया: विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज Bihar पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) का उद्घाटन किया। जैसे ही प्रधानमंत्री का विमान पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरा, हजारों लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। लोग खेतों को रौंदते हुए एयरपोर्ट की ओर दौड़े ताकि एक झलक पा सकें।
पीएम मोदी ने यहां न केवल पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया बल्कि 6580 करोड़ की रेल परियोजनाओं और करीब 45 हजार करोड़ की विभिन्न स्थानीय योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इस दौरान मंच पर मौजूद नेताओं ने इसे बिहार के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।
प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए जीविका दीदियों को गाड़ियों का इंतजाम न मिलने से भारी परेशानी उठानी पड़ी। गाड़ी न मिलने से नाराज जीविका दीदियों ने पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को चैनपुरा के पास जाम कर दिया। भारी बारिश के बावजूद महिलाएं सड़क से नहीं हटीं और लगातार नारेबाजी करती रहीं। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आम जनता को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। भवानीपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने 112 की टीम भेजकर जाम खुलवाया, तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। प्रधानमंत्री की सभा में जाने वाले लोगों और आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रूपाली की ओर से आने वाली बसों को बीच रास्ते रोक दिया गया, जिससे लोग समय पर सभा स्थल तक नहीं पहुंच पाए।
सभा में शामिल होने के लिए जानकीनगर इलाके में महिलाएं और पुरुष घंटों वाहन का इंतजार करते रहे। वहीं, लोगों का आरोप था कि न तो जदयू के स्थानीय नेता और न ही भाजपा पदाधिकारियों ने उनकी समस्या पर ध्यान दिया। भवानीपुर के जीविका बीपीएम ने दावा किया कि जितनी बसें और टेंपो उपलब्ध थे, उन्हें भरकर भेज दिया गया, लेकिन संख्या कम होने से कई महिलाएं छूट गईं।
बारिश और जाम की मुश्किलों के बावजूद पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह दिखा। सभा स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर भीड़ उमड़ी रही। पीएम मोदी के आगमन को भाजपा-जदयू ने बिहार चुनावी बिगुल से जोड़कर देखा, जबकि विपक्ष इसे अव्यवस्था और जनता की परेशानी का मुद्दा बना सकता है।