फर्रुखाबाद: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार (International Human Rights) व अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से रेलवे रोड पर सदस्यता शिविर (membership camp) लगाया गया एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडे ने पूर्व सभासद श्याम सुंदर लल्ला वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष व संजय कटियार को प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा। वहीं जिला अध्यक्ष गौरव यादव ने जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव व जिला सचिव की जिम्मेदारी नितिन यादव को सौंपी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान के दौरान लगभग 100 सदस्य जोड़े गए हैं। आगे भी थे संगठन का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल सक्सेना चंद्रशेखर सौरभ शर्मा सौरभ गुप्ता मनीष यादव अभिषेक अभिषेक कटियार, विश्वनाथ सभासद गौतम सभासद धनीराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।