लखनऊ| उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ में करोड़ों रुपये के फर्जी लोन घोटाले का भंडाफोड़ किया है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने जालसाजी कर 20 कार लोन और 20 मुद्रा लोन हासिल किए।
एसटीएफ की कार्रवाई में यूनियन बैंक के मैनेजर गौरव समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने कई और बैंक मैनेजरों के साथ सांठगांठ कर यह घोटाला किया।
एसटीएफ ने आरोपियों से कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। अब एजेंसी आरोपियों के बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट की गहन जांच कर रही है। STF का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसके कई और साथी जल्द बेनकाब होंगे।