18 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘बुलडोजर राजनीति’ छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए: मायावती

Must read

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati)  ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार को सलाह दी कि वह ‘बुलडोजर राजनीति’ छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए। मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”उप्र के कुछ जिलों में जंगली जानवर बच्चों, बुजुर्गों, नौजवानों आदि पर हमला कर रहे है। उसे रोकने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाये। मजदूर और गरीब लोग जंगली जानवरों के हमलों के डर की वजह से अपने पशुओं के चारे का प्रबंध तथा मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए उचित व्यवस्था की जाये।”

मायावती (Mayawati) ने दी सरकार को सलाह

मायावती ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ”साथ ही सरकार जंगली जानवरों से निपटने की भी रणनीति बनाये जबकि इस समय सरकार व सपा को बुलडोजर की राजनीति करने की बजाय इन्हें अब यह मामला मा. कोर्ट के ऊपर छोड़ देना चाहिये, जहाँ न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।”

मायावती (Mayawati) ने बस्ती जिले में एक निजी एम्बुलेंस चालक द्वारा एक मरीज की पत्नी से दुष्कर्म की कोशिश की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ”बस्ती जिले में निजी एम्बुलेंस चालक ने एक मरीज को ले जाते समय, उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह अत्यंत शर्मनाक है। पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई है। सरकार को चालक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जो यह बहुत जरूरी।”

बुलडोजर पर छिड़ी हुई है सियासी जंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। अखिलेश ने कहा था ‘2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा’ इसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘बुलडोजर चलाने के लिए दिमाग होना चाहिए’ अब इसका अखिलेश यादव ने फिर जवाब देते हुए कहा है कि बुलडोजर के पास कोई दिमाग नहीं होता है।

वहीं, प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है। भेड़िया, तेंदुआ और सियार जैसे जंगली जानवर हमला कर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। जिससे लोग काफी दहशत में है। इसी को लेकर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article