उत्तराखंड नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में रविवार को एक पर्यटक की जमकर पिटाई हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से आया यह टूरिस्ट एक रिजॉर्ट के पास दुकान पर सामान लेने गया था।
दुकानदार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक ने वहां बैठी लड़कियों से बातचीत करने की कोशिश की और उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।