सफाई में लापरवाही पर लायन एनवॉयरो पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना, मंत्री के रूट पर मिला कूड़ा

0
15

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सफाई व्यवस्था में लापरवाही और नियमों की अनदेखी पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लायन एनवॉयरो कंपनी पर 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उस समय लगाया गया जब ज़ोन-8 क्षेत्र में मंत्री एके शर्मा के रूट पर बड़े पैमाने पर कूड़ा जमा देखा गया
सूत्रों के अनुसार, सफाई विभाग ने नियमित निरीक्षण के दौरान पाया कि मंत्री एके शर्मा के सेंट्रम होटल जाने के रास्ते पर कूड़े का ढेर जमा था, जिससे न केवल सड़क पर गंदगी फैली थी बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए असुविधा भी उत्पन्न हो रही थी।
यह सड़क मार्ग मंत्री के आवास और सरकारी कार्यक्रम स्थल से सीधे जुड़ा हुआ है।
सफाई की लापरवाही से लोगों में नाराज़गी देखी गई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कचरा उठाने और क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लायन एनवॉयरो कंपनी जो ज़ोन-8 की सफाई व्यवस्था संभाल रही है, उसने तय मानकों के अनुसार सफाई नहीं की।
जुर्माना राशि 1.5 लाख रुपए तय की गई है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा हुई, तो कंपनी पर अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट और सफाई अधिकारी ने बताया कि:
सफाई व्यवस्था में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
मंत्री या किसी VVIP के मार्ग पर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शहर की जनता और राहगीरों के हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित कंपनी को फटाफट सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here