जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी फरियादें, मरीजों के इलाज और आर्थिक सहायता का दिया भरोसा

0
14

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। जनता दर्शन में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी बातें ध्यान से सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रायबरेली से आए किडनी और हृदय रोग से पीड़ित एक मरीज के प्रार्थना पत्र पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। रायबरेली के थाना खीरो के ग्राम बरवलिया से आए युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और यूरिन की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना आर्थिक रूप से संभव नहीं हो पा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती की व्यवस्था करने और इलाज के लिए अस्पताल से एस्टीमेट मंगाने का आदेश दिया।

कार्यक्रम में कई अन्य लोगों ने भी इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए पूरा सहयोग और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।

जनता दर्शन में कई फरियादी अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की, उन्हें गोद में उठाकर दुलार किया और चॉकलेट-टॉफी देकर अपनत्व का अहसास कराया। जनता दर्शन में आए लोगों ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here