उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की गोष्ठी में विद्वानों ने हिंदी का भविष्य बताया उज्वल

0
25

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के तत्वावधान में हिन्दी सप्ताह के तहत पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य रह योगेश मिश्रा के निवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ गीतकार राम शंकर अवस्थी अबोध की अध्यक्षता में व युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री के संचालक में हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ख्याति के कवि डा. शिवओम अंबर मौजूद रहे।
डा.अंबर ने इस मौके पर हिंदी की दशा और दिशा कर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी का भविष्य उज्जवल है। वहीं अध्यक्ष कवि राम शंकर अवस्थी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति में हिंदी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नयी पीढ़ी को हिंदी पढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिंदी को रोजगार की भाषा बनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ गीतकार दिनेश अवस्थी की वाणी वंदना से हुआ। इसके उपरांत वरिष्ठ कवि डा.संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ गज़लकार नलिन श्रीवास्तव, कवि हैं एवं पत्रकार उपकार मणि उपकार, उत्कर्ष अग्निहोत्री, अध्यक्ष कवि राम शंकर अवस्थी अबोध ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजक योगेश मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ कवि बृज किशोर सिंह किशोर,हिंदू जागरण मंच के नैया दिनेश मिश्र दिन्नू, युवा कवि राम मोहन शुक्ला, समेत अनेक साहित्य सुधी जनों मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here