सिंचाई विभाग डाक बंगले में पत्रकार समाज कल्याण की बैठक में शामिल होकर पत्रकारों ने एक जुट होने की ली शपथ, बांटे गए आईडी कार्ड
गोंडा: गोंडा जनपद में पत्रकार समाज कल्याण समिति (Journalist Social Welfare Committee) की सिंचाई डाक बंगले में रविवार को जिला अध्यक्ष की अगुवाई में एक बैठक (meeting) की गई। बैठक में सभी साथी पत्रकारों ने एक जुट होकर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया तथा बताया कि किसी भी पत्रकार साथी के समक्ष समस्या होने पर हम सभी लोग 24 घंटे एक आवाज पर उपलब्ध होंगे।
वहीं मौके पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का सम्मान करते हुए संगठन के पदाधिकारी कलप राम त्रिपाठी ने मीटिंग में उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन का आई कार्ड दिया। वहीं बैठक में जिला अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता ,प्रदेश सचिव डॉक्टर कल्प राम त्रिपाठी ,जयप्रकाश ओझा ,रक्षा राम पाठक ,मोहम्मद आवेश अंसारी ,हामिद अली ,रोहित वर्मा ,आनंद यादव, रियाज अहमद सिद्दीकी ,अयूब आलम ,अनिल यादव ,सुनील तिवारी ,गीता जैसवाल ,अनुराग दुबे ,बृजनंदन कश्यप ,सोनू खान ,डी एन शुक्ला, सतीश चंद्र जायसवाल ,मोनू जायसवाल मोहित तिवारी एवं अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित सहित के पत्रकार शामिल रहे ।