गोंडा: गोंडा जनपद के थाना नवाबगंज अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना (road accident) में एक बुजुर्ग सहित चार लोग घायल (injured) हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। थाना क्षेत्र के खरगूपुर मौहारी गांव निवासी बुजुर्ग तिलकराम 75 वर्ष करीब रविवार की सुबह करीब नौ बजे घर से साइकिल से दूध बेंचने के लिए जा रहे थे कि नवाबगंज – तरबगंज मार्ग पर बल्लीपुर गांव के पास पीछे से आर रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर साइकिल सवार बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जबकि बाइक सवार जगन्नाथ विश्वकर्मा 45 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।दूसरी घटना में अयोध्या के रतनपुर गांव निवासी निवासी संजय शुक्ला गोंडा के बड़गांव निवासी अपने भांजे अर्पित के साथ गोंडा जा रहे थे कि नवाबगंज – अयोध्या मार्ग पर कटी तिराहे के पास सुबह ग्यारह बजे के करीब सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दिया।
जिससे दोनो लोग बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दोनों सड़क दुघर्टना की जानकारी है।एक की हालत गंभीर है अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, अन्य जांच पड़ताल व कार्यवाही की जा रही है।