लखनऊ: राजधानी Lucknow में शनिवार को BJP और RSS की बड़ी समन्वय बैठक शुरू हुई। बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। साथ ही, आगामी 11 एमएलसी सीटों के चुनाव पर भी चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, बैठक में भाजपा और संघ के प्रतिनिधियों के साथ करीब 32 अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक भाजपा की आगामी चुनावी रणनीति को धार देने में अहम साबित होगी।