फर्रुखाबाद ।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से काकोरी ट्रेन एक्शन नाट्य समारोह का समापन के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी को आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रति शंकर त्रिपाठी रहे व विशिष्ट अतिथि सांसद मुकेश राजपूत रहे कार्यक्रम का संचालन युवा कवि वैभव सोमवंशी ने किया।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आजादी की लड़ाई लगभग 100 साल तक लड़ी गई 1925 में काकोरी कांड हुआ क्रांतिकारी आंदोलन चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता थी तो क्रांतिकारियों ने ट्रेन को लूट लिया इससे ब्रिटिश सरकार हिल गई। काकोरी ट्रेन ल जंगे आजादी की प्रमुख घटना है जिसने आजादी की लड़ाई को आर्थिक आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा की नई पीढ़ी को अपना इतिहास याद रखना है क्योंकि इतिहास को भूल जाने वाली कौन अक्सर नष्ट हो जाती हैं अपनी और आजादी की सुरक्षा के लिए आजादी के इतिहास को याद रखने की जरूरत है और क्रांतिकारियों के बताए हुए रास्ते पर चलकर विकसित भारत बनाने का सपना पूरा करना है। इस मौके पर प्रतिभाशाली बच्चों को विस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अब उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग अग्रवाल सचिव सुरेंद्र पांडे व पूरी टीम ने अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर अनुराग अग्रवाल डॉक्टर संदीप चतुर्वेदी सुरेन्द्र पाण्डेय, अनिल मिश्रा, श्रुति गुप्ता अनिल सिंह डॉ प्रभात अवस्थी ,विजय अवस्थी सुबोध शुक्ला अखिलेश पांडे डॉक्टर समरेन्द्र शुक्ला विनीता चतुर्वेदी, अंजू पाण्डेय, अनुभव, कुलभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।