पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने से भड़का पति

0
23

किशोर को ससुराल ले जाकर बेल्ट से पीटा

नवाबगंज, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली में एक किशोर को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पीटा गया। घटना उस समय हुई जब आरोपी युवक अपनी पत्नी के मोबाइल पर आए अश्लील संदेशों से नाराज होकर गुस्से में भर गया और संदेश भेजने वाले किशोर को बहाने से अपने साथ ले जाकर बेल्ट से जमकर धुन दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मामला थाने पहुंचा।

ग्राम सिरौली निवासी किशोर ऋषभ पुत्र धर्मवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला का पति रविवार सुबह उसके घर आया और पेट्रोल लेने जाने का बहाना बनाकर उसे अपने साथ बाइक से ले गया। रास्ते में सुनसान जगह पर रोककर आरोपी युवक ने बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर मचने पर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर ऋषभ को छुड़ाया और किसी तरह जान बचाई।

पीड़ित किशोर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज आने और उसी को लेकर किशोर को पीटने की बात स्वीकारी।

प्रभारी थाना अध्यक्ष, वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने किशोर की तहरीर लेकर पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here