लखनऊ। रेलवे टेंडर घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। फर्जी एफडी और दस्तावेज़ लगाकर रेलवे के ठेके हासिल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीबीआई ने 12 ठेकेदारों और 5 कर्मचारियों को जांच के घेरे में लिया है।
तीन दिन पहले सीबीआई टीम ने लखनऊ और वाराणसी में छापेमारी व निरीक्षण किया।
इस दौरान DRM ऑफिस से फर्जी एफडी और अन्य दस्तावेज़ जब्त किए गए।
सीबीआई अब सभी जब्त दस्तावेज़ों की फॉरेंसिक और वित्तीय जांच कर रही है।
रेलवे ठेके हासिल करने के लिए फर्जी फिक्स्ड डिपॉज़िट रसीदें (FDs) लगाई गई थीं।
कई अन्य दस्तावेज़ भी संदिग्ध पाए गए हैं।
सीबीआई को शक है कि यह संगठित गिरोह का काम है, जिसमें ठेकेदारों और रेलवे के अंदरूनी कर्मचारियों की मिलीभगत शामिल हो सकती है।