लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सांस्कृतिक और फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि बोनी कपूर ने प्रदेश में फिल्म शूटिंग और निवेश की संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
गौरतलब है कि यूपी सरकार लंबे समय से राज्य को फिल्म निर्माण का हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार की फिल्म नीति को देखते हुए कई बड़े निर्माता-निर्देशक प्रदेश में शूटिंग को लेकर रुचि दिखा रहे हैं।