गाज़ियाबाद। जिले के लोनी थाने में तैनात सिपाही मनीष को निलंबित कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने चोरों को “ऑन डिमांड” कार चोरी कराने में मदद की।
घटना में चोरों ने लिंक रोड थाना क्षेत्र से ब्रेज़ा कार चोरी की और उसे मुरादनगर की संवेदनशील ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लावारिस खड़ा कर दिया।
जांच के दौरान जब पुलिस वहाँ पहुँची तो उन्हें घटनास्थल पर सिपाही मनीष मिला। संदेह गहराने पर जांच की गई तो पूरा मामला खुल गया। आरोप है कि मनीष ने चोरों की मदद के लिए मौके पर पहुँची पुलिस को बहलाया और उन्हें चाय पर ले गया, ताकि गैंग कार को हटा सके।
हालाँकि, गाड़ी में लगे GPS ट्रैकर के सक्रिय होने से पुलिस सतर्क हो गई और कार बाद में बागपत जिले के चांदी नगर क्षेत्र से बरामद कर ली गई।
2 सितंबर को गाज़ियाबाद पुलिस ने इस कार चोरी गैंग का पर्दाफाश किया। पूछताछ में चोरों ने सिपाही मनीष की संलिप्तता की पुष्टि की। मनीष लोनी थाने में तैनात था और प्रभारी मुकेश सोलंकी का खासमखास बताया जाता है।