गोंडा। जिले में अवैध रूप से संचालित SBS हॉस्पिटल में दो नवजातों की मौत का मामला अब तूल पकड़ चुका है। जहां एक ओर CMO डॉ. रश्मि वर्मा का शर्मनाक बयान—“एक नवजात मर गया तो सब मेरे पीछे पड़ गए, हज़ारों जिंदा हैं, जाओ लड्डू खाओ”—सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीति भी गरमा गई है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मंडलायुक्त को पत्र लिखा है। मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर बिना पंजीकरण SBS हॉस्पिटल कैसे चल रहा था? उन्होंने आरोप लगाया कि—
गोंडा में बड़े पैमाने पर अवैध अस्पताल चल रहे हैं।
जिला अस्पताल के कई डॉक्टर दलालों के जरिए मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम भेजते हैं।
यही दलाली और भ्रष्टाचार मौतों की असली वजह है।
मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने गोंडा को “मौत का धंधा” बना दिया है।