30 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला:पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री बाल-बाल बचे

Must read

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E-2111 लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन विमान हवा में ऊपर नहीं उठ पाया। इस फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे।
कैसे हुआ हादसा

शनिवार सुबह करीब 10:55 बजे विमान उड़ान भरने रनवे पर पहुँचा। यात्रियों के मुताबिक—

विमान ने गति पकड़ ली थी और टेकऑफ की तैयारी हो चुकी थी।

तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी।
पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक लिया।
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
घटना के बाद विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री घबराकर रोने लगे। बाद में एयरलाइन की टीम ने यात्रियों को आश्वस्त किया और सुरक्षित बाहर निकाला।
इंडिगो के अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में तकनीकी खराबी आई थी। फ्लाइट को तुरंत रनवे से हटाया गया और यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली रवाना किया गया।
डिंपल यादव का बयान

सपा सांसद डिंपल यादव ने इस घटना पर कहा कि—
“भगवान की कृपा और पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस तरह की तकनीकी खामियों पर एयरलाइंस को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”
इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने भी तकनीकी टीम को विमान की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि क्या देश में उड़ानों की सुरक्षा मानकों पर पर्याप्त निगरानी रखी जा रही है?

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article