नवाबगंज (गोण्डा): नगर पालिका परिषद सभागार (Municipal Council Auditorium) में शनिवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर मंडल की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी घनश्याम जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यशाला में संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। BJP पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यशाला में नगर मंडल पदाधिकारियों चन्दन श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, बाबी सिंह चौहान, रिंकू देवी, राजेश गुप्ता, हिमाशुं श्रीवास्तव, शैलेन्द्र तिवारी, के.के. श्रीवास्तव, पूजा, सन्नी दयाल, राजेश कुमार, अनूप सिंह, जर्नादन प्रसाद तिवारी विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे की उपस्थिति रही।