30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

कई घटनाओं में वांछित को मुठभेड़ के दौरान नवाबगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must read

गोंडा: जनपद गोंडा के थाना नवाबगंज (Nawabganj police) व एस ओ जी पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार (arrested) करते हुए कब्जे से अवैध असलहा ,जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक प्लैटिना मोटरसाइकिल तथा छीने गए पांच मोबाइल के साथ 20800 नगद बरामद करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से जनपद गोंडा के विभिन्न थाना क्षेत्र में छीनैती की लगातार घटनाएं घटित हो रही थी, जिसके क्रम में वारदातों के खुलासे को लेकर एस ओ जी, सर्विलांस के साथ स्थानीय थाने की टीम लगाई गई थी।तभी सूचना प्राप्त हुई की दो बदमाश गोंडा अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रहे हैं।

इसके बाद नवाबगंज पुलिस के थाना अध्यक्ष अभय सिंह के साथ एस ओ जी पुलिस टीम ने बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया तो,आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर करके हमला कर दिया। वहीं जवाबी कार्यवाही में बदमाश अंकित सिंह के पैर में गोली लग गई, इस दौरान अंकित का साथी शिवम यादव फरार होना चाहता था,लेकिन नवाबगंज पुलिस ने तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तार लोगों के कब्जे से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस व चोरी की एक प्लैटिना मोटरसाइकिल तथा छीनैती के पांच मोबाइल और पास में रखे 20800 रुपए नगद बरामद किया गया।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अंकित सिंह के विरुद्ध जनपद की कोतवाली करनैलगंज, वजीरगंज ,मोतीगंज समेत नवाबगंज थाने में अलग-अलग नौ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार लोगों को इलाज कराते हुए विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके बाद जेल भेजा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article