30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

हूटर बजाकर रौब झाड़ना पड़ा महंगा ग्रामीणों ने रोकी गाड़ी

Must read

पूछताछ में युवक ने वन विभाग में दरोगा के पद पर तैनात अपना नाम अजय मिश्रा बताया रपुलिस मौके पर

नवाबगंज गोंडा: थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शुक्रवार रात करीब नौ बजे चमनगंज चौराहे पर एक काली स्कार्पियो (car) बार-बार चक्कर लगाती दिखने से सनसनी फैल गई और मौके पर देखते-देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्कार्पियो पर हूटर भी बज रहा था और उसमें सवार युवक लगातार रौब झाड़ रहा था।

यह देखकर गांव वाले सतर्क हो गए और लाठी-डंडे लेकर गाड़ी को रोक लिया। जैसे ही ग्रामीणों ने सवाल-जवाब करना शुरू किया, स्कार्पियो सवार युवक नशे में धुत होकर अपशब्द कहने लगा। इस पर ग्रामीण भड़क गए और गाड़ी में बैठे युवक तथा चालक की पिटाई कर दी। बाद में युवक ने अपना नाम अजय कुमार मिश्र, वन विभाग टिकरी रेंज का वन दरोगा बताया।

ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा शराब के नशे में चूर था और वीडियो कॉल पर किसी महिला से बातचीत कर रहा था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

घटना के बाद दरोगा कोल्हमपुर चौकी पहुंच गया और हाथापाई की तहरीर दी। चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि दरोगा की ओर से शिकायत मिली है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं, दरोगा अजय मिश्र ने सफाई देते हुए कहा कि वे अयोध्या से लौटते समय अपने परिचित छोटू से मिलने आए थे। ग्रामीणों का आरोप झूठा और बेबुनियाद है।

इधर, लगभग उसी समय कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में अचानक अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले में किसी ने अज्ञात चोर के देखे जाने की आवाज लगाई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग लाठी-डंडे लेकर गलियों में दौड़ पड़े और शोर मचाते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी। कुछ लोगों का कहना था कि चोर छत के रास्ते भाग गया।

सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से अफवाह थी और किसी चोर के मौजूद होने के सबूत नहीं मिले।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article