फर्रुखाबाद/जहानगंज: थाना जहानगंज (police station jahanganj) क्षेत्र के ग्राम बेहटा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद (dispute) ने गंभीर रूप ले लिया है। ग्राम निवासी सरोज पत्नी स्व. सत्य प्रकाश ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि दिनांक 12 सितंबर की शाम करीब 5 बजे गांव के आरिफ और मोतीलाल के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद से उनके पुत्र आकाश का कोई संबंध नहीं था।
पीड़िता के अनुसार, विवाद के दौरान मोतीलाल, मुकेश और नरोत्तम शराब के नशे में आकर धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि यदि आकाश विवादित पक्ष के साथ खड़ा होगा तो उसके साथ भी मारपीट करेंगे। वहीं, नारायण ने रास्ते से हटने को लेकर भी आकाश को धमकाया।
आरोप है कि उक्त लोगों ने खुलेआम चेतावनी दी कि अगर आकाश आरिफ का साथ देगा तो उसे जान से मार देंगे। घटना के बाद पीड़िता ने थाना जहानगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।