फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद महीयसी महादेवी शाखा (Mahiyasi Mahadevi Branch) द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति विद्यालय (Saraswati Shishu Vidya Mandir Senapati School) में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, शाखा की महिला सहभागी श्रीमती ज्योति शर्मा, सचिव पंकज वर्मा, अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा संजय गुप्ता एवं प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा ने भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलन कर हुआ।
सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर वंदेमातरम गीत गाया। शाखा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बच्चों को गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए परिषद की सूक्ष्म जानकारी दी। आलोक रायजादा ने परिषद के महत्वपूर्ण तंत्र संस्कार जिसके अंतर्गत आने वाले गुरुवंदन चार अभिनंदन, भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूहगान आदि के बारे में प्रकाश डाला साथ ही गुरु महिमा का वर्णन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताते हुए भारत को जानो, की परीक्षा की बच्चों द्वारा अच्छी तैयारी कराने का आश्वाशन दिया। परिषद के प्रांतीय महासचिव ने प्रधानाचार्य को अंगवस्त्र पहनाकर, संजय गुप्ता द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया वहीं क्लास दशम के क्लास टीचर प्रदीप अवस्थी को अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र पहना कर एवं ज्योति शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इसी क्रम में हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले सात विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा के सचिव पंकज वर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में एक सैकड़ा बच्चों, आचार्यों एवं परिषद के सदस्य अमित शर्मा, सौरभ गुप्ता, रोहित शर्मा एवं आशीष शर्मा की उपस्थित रही।