लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के IIM रोड स्थित SN Hospital में एक बार फिर बड़ा कांड सामने आया है। यूसुफ अली के इस अस्पताल में गलत इलाज और लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और परिजन अस्पताल प्रशासन व जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सिधौली से एक दलाल गर्भवती महिला को लेकर यूसुफ अली के SN हॉस्पिटल पहुंचा था। परिजनों ने बताया कि गर्भवती महिला को झटके आ रहे थे, लेकिन इलाज करने के बजाय अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन कर डिलीवरी करा दी। हैरानी की बात यह है कि महिला महज छह महीने की गर्भवती थी, बावजूद इसके उसका ऑपरेशन कराकर बच्चा बाहर निकाल दिया गया।
इस दौरान पैदा हुए बच्चे की तुरंत मौत हो गई और दो दिन बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि यह सब गलत इलाज और लालच में की गई जबरन डिलीवरी के कारण हुआ। मृतका के परिवार ने मड़ियांव पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया। वहीं, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस घटना के बावजूद उन्होंने कोई जांच या कार्रवाई नहीं की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि SN हॉस्पिटल और यूसुफ अली पहले से ही गलत इलाज और अवैध वसूली के लिए चर्चित हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी और पुलिस की निष्क्रियता ने परिजनों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों व पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की त्रासदी न हो।