30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

बसपा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, मंडल प्रभारी विजय भास्कर ने कहा– लखनऊ की रैली बनेगी ऐतिहासिक

Must read

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक (district level meeting) आज BRS लान, मसेनी, फर्रुखाबाद में पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य आकर्षण रहे मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर श्री विजय भास्कर, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली विशाल रैली केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं होगी, बल्कि यह बहुजन समाज की ताकत और एकजुटता का प्रमाण बनेगी।”

बैठक की अध्यक्षता में मुख्य रूप से मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर श्री बी.आर. अहिरवार, श्री नरेंद्र कुशवाह, श्री विजय भास्कर और श्री शिवकुमार गौतम उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिले और मंडल स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें प्रमुख

आछेलाल पाल (जिला प्रभारी, फर्रुखाबाद)
विनोद गौतम (जिला अध्यक्ष, बसपा फर्रुखाबाद)
शब्बीर मंसूरी (जिला उपाध्यक्ष)
अरविंद बाथम (जिला महासचिव)
सीताराम गौतम, श्री प्रेमसागर दिवाकर, श्री बृजेश फौजी (जिला कार्यकारिणी सदस्य)
सुरजीत बाबू (जिला BVF संयोजक)
आर.डी. बौद्ध (जिला सचिव),
पूर्व जिलाध्यक्ष: श्री अजय भारती, श्री सत्यपाल जाटव, श्री सूर्यप्रताप जाटव,
पूर्व मंडल प्रभारी: श्री सुशील गौतम, श्री रामरतन गौतम,
पूर्व मंडल संयोजक BVF: श्री मनोज सत्यार्थी,

पूर्व जिला सचिव सहित चारों विधानसभाओं के प्रभारी एवं समिति के सदस्य

बैठक में मुख्य अतिथि बी.आर. अहिरवार ने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर 2025 को मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में विशाल रैली का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. मायावती जी स्वयं शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगी।

विजय भास्कर का कार्यकर्ताओं को संदेश

मुख्य मंडल प्रभारी श्री विजय भास्कर ने बैठक में जोर देते हुए कहा, “यह रैली हमारी राजनीतिक और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बनेगी। हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह अधिक से अधिक लोगों को लखनऊ लेकर पहुँचे। यही मान्यवर कांशीराम साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे बूथ स्तर तक सक्रियता दिखाएँगे और लखनऊ की रैली को ऐतिहासिक सफलता दिलाएँगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article