30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

आकांक्षा समिति ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बांटी राहत सामग्री

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जनपद में गंगापर क्षेत्र में विकराल बाढ़ (flood) के द्वारा जनजीवन पूर्णता अस्तव्यस्त हो गया है ।सरकार द्वारा विभिन्न सहायता कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आकांक्षा समिति (Aakanksha committee) द्वारा भोजन सामग्री, मोमबत्ती लाइट टॉर्च, सॉस ,एनर्जी ड्रिंक आदि की सहायता राजेपुर ब्लॉक के चैन ,अंबरपुर चैनगंज मढ़ैया , सैदपुर मढैया आदि ग्राम में वितरित की गई आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना द्विवेदी ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका कम हो रही है। परन्तु प्रभावित गाँवो को सामान्य स्थिति में लौटने में समय लगेगा हमे अपने दायित्वों का निर्वाह सहायता और सहयोग के रूप में करते रहना है बाढ़ के बाद

अनेक बीमारियां भी फैलने का खतरा रहता है, जिनको सही पोषण और सफाई से दूर किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि डॉक्टर रजनी सरीन जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम में संचालित हो रहा है दवाइयां आदि की भी आवश्यकता नुसार उलब्धता करवाई जाएगी । संस्था की संयुक्त सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा की ग्रामीण गरीबों को विशेष तौर पर यह सामग्री भिजवाना सुनिश्चित किया जा रहा है ।

रिवैंप इंडिया फाउंडेशन के वैभव राठौर और नमामि गंगे की निहारिका पटेल ,राधा रमन कीर्तन की सदस्यों ने आकांक्षा समिति के नेतृत्व में इस वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया ।आज संयुक्त सचिव रश्मि सिंह ,गुंजा जैन ,मंजू सिंह सनबीम स्कूल ,डॉ सुधा मिश्रा आर आर पी पब्लिक स्कूल ,अनीता पाठक, , भावना गुप्ता डॉक्टर ज्योति गुप्ता ,रुचि मिश्रा ,दीपिका त्रिपाठी,श्रीमती अंजू सिह ,आदि सदस्य उपस्थित रहीं सभी ने आम जनों से भी अपील की है कि वह भी इस जन सेवा के कार्यक्रम में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें । डॉ वंदना द्विवेदी ने बताया कि आकांक्षा समिति ने बच्चों और महिलाओं के लिए कपड़े का भी वितरण जरूरत मंदो को करवाया जा रहा है ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article