30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

मिर्जा इंटरनेशनल ग्रुप पर देशभर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

Must read

कानपुर/उन्नाव: देश के नामी मिर्जा इंटरनेशनल समूह (Mirza International Group) पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शुक्रवार सुबह से ही बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान शुरू किया। टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की आशंका के चलते यह कार्रवाई देशभर में 45 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर एकसाथ की गई। कानपुर: जाजमऊ, माल रोड और वीआईपी रोड इलाके उन्नाव: टेनरियों और आलीशान कोठियाँ सुबह से ही आयकर अधिकारियों की टीम भारी पुलिस बल के साथ ठिकानों पर पहुँची।

उन्नाव की टेनरियों में छापेमारी के दौरान श्रमिकों को अंदर ही रोक लिया गया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए ताकि कोई भी सूचना बाहर न जा सके। बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर जब्त किए गए। डिजिटल डाटा को खंगालने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने वित्तीय लेन–देन से जुड़े दस्तावेज और खाता–पुस्तकें भी कब्जे में ली हैं।

आयकर विभाग को शक था कि समूह द्वारा भारी टैक्स चोरी और हेराफेरी की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों में फैले ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। कानपुर और उन्नाव में छापेमारी की खबर फैलते ही कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया। आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

आयकर विभाग अब जब्त किए गए डिजिटल डाटा और दस्तावेजों की गहन जांच करेगा। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में कई संदिग्ध लेन–देन के सुराग मिले हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि टैक्स चोरी के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article