फर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना (International Hindu Legion) के प्रदेश महामंत्री शिवम त्रिपाठी ने जिला अधिकारी (DM) को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विकासखंड बढ़ापुर की ग्राम सभा खानपुर में गत डेढ़ वर्ष से जल जीवन मिशन द्वारा पाइपलाइन (pipeline) बिछा कर छोड़ दी गई। कार्य पूरा न होने के कारण उसमें जल सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिस कारण से ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर के कार्य को पूर्ण करने की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जिम्मेदारों से जब भी शिकायत की गई तो बात को टाल दिया जाता है। पत्र में अवगत कराया गया कि कादरी गेट कृष्ण नगर वाली गली ,भट्ट वाली गली में कई वर्षों से नगर पालिका परिषद अपनी सप्लाई दे रही थी जल जीवन निगम ने उसे भी बंद करवा दिया और अपना भी कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। घोर लापरवाही के चलते लोग पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं। लोग इंडिया मार्का हैंड पंप के जरिए से पेयजल की आपूर्ति किसी तरीके से हो रही है शिवम ने मांग उठाई थी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें कि काम पूरा करके पानी की सप्लाई को बाहर किया जाए।