33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

महिला लेखपाल ममता प्रजापति 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने किया अरेस्ट

Must read

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने महिला लेखपाल (Female accountant) ममता प्रजापति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (arrested) किया है। मामला पुरवा तहसील क्षेत्र के अकोहरी ग्राम सभा का है, जहां लेखपाल पदस्थ थी।

जानकारी के अनुसार, महिला लेखपाल ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत उसने असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय भूमि में दर्ज कराने के एवज में मांगी थी। किसानों को उनका हक दिलाने के नाम पर यह घूस मांगने की घटना सामने आई। महिला लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा।

इस कार्रवाई में 10 सदस्यीय टीम शामिल थी, जिसने लेखपाल को मौके पर दबोचा। गिरफ्तार महिला लेखपाल को मौरावां थाना में लेकर पूछताछ की जा रही है। ममता प्रजापति पुरवा तहसील के अकोहरी ग्राम सभा में लेखपाल के पद पर तैनात थीं। रिश्वत लेने की यह घटना ग्रामीणों और किसानों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा है कि किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा गैरकानूनी लाभ लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article