प्रयागराज: शहर में police ने एक मुठभेड़ (encounter) के दौरान दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उमाशंकर जायसवाल नामक आरोपी घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक चेन, 910 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और दो अवैध देशी तमंचे बरामद किए गए हैं।
उमाशंकर जायसवाल: घायल आरोपी, मकान नं. 28बी/78जी, डंडिया अल्लापुर, थाना जार्जटाउन का निवासी
संतोष कुमार रावत: मकान नं. 313सी, गयासुद्दीनपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, थाना धूमनगंज का निवासी
लूटी गई चेन: पीली धातु की एक चेन
नकदी: 910 रुपये
मोटरसाइकिल
अवैध असलहे: दो देशी तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (.315 बोर)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 8 सितंबर को झिलमिल कॉलोनी में एक महिला से सोने की चेन लूटी थी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शहर में किसी भी प्रकार की चोरी या लूट की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।