फर्रुखाबाद।
कन्नौज से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जगमोहन शर्मा ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (पुरुष विंग) में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने से पूर्व डॉ. शर्मा ने जिलाधिकारी श्री आशुतोष द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डीएम ने डॉ. शर्मा को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि “लोहिया अस्पताल की व्यवस्थाएं पहले से ही काफी अच्छी हैं, लेकिन इन्हें और बेहतर बनाया जाना चाहिए। आपकी नेतृत्व क्षमता से अस्पताल की सेवाओं में निश्चित ही चार चांद लगेंगे।”
जवाब में डॉ. शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
बातचीत के बाद डॉ. शर्मा सीधे लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने संपूर्ण अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी और अन्य विभागों की व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों से बातचीत की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि –
“मरीजों को सर्वोत्तम इलाज और मानवीय व्यवहार मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल में अनुशासन और समर्पण सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने नए सीएमएस के आगमन का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे मिलकर अस्पताल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।