कायमगंज (फर्रुखाबाद)। आर.एस.एस. का एक प्रकल्प शिव शक्ति अखाडा के द्वारा कायमगंज के नई बस्ती रोड स्थिति विद्यालय एच.ओ. अकेडमी में एक कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को संस्कार युक्त शिक्षा पर बल दिया गया।
जिसमे कानपुर से आये सन्यासी ऋतिक शरण ने बच्चों को महापुरुषों के बारे में बताकर राष्ट्र प्रेम की शिक्षा दी! प्रधानाचार्य शिवकान्त शुक्ल ने विद्यालयों में गिरती शिक्षा के स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में संस्कार युक्त शिक्षा का अभाव होता जा रहा हैं! संस्कार युक्त शिक्षा से व्यक्ति निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के द्वार खुलते हैं!
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का उल्लेख करते हुए कहा कि अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरुरत पर बल दिया।
भाजपा की नगर मंत्री प्रगति तिवारी ने आये हुए अथितियों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय परिवार की सराहना की। इस अवसर परवेज आलम, दिव्या पाल, आसमी खान, सौरभ चतुर्वेदी, अजीत सिंह, विपिन पाठक, आन्या शाक्य, मेहर नाज, गोल्डी कौशल, ज्योति शर्मा, साकेत कुमार, हितेश मिश्रा, शाहिद आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।