फर्रुखाबाद ।राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा,राजेपुर ब्लॉकं के बाढ़ प्रभावित गांव , निबिया के राजकीय संविलयन विद्यालय में कुल उपस्थित 125 छात्र छात्राओं का , प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण कर,रोगग्रस्त पाए गए कुल 64 विद्यार्थियों को रोगानुसार होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया।
शिविर की शुरुआत,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री धीरेन्द्र यादव ,अन्य समस्त शिक्षकों,एवं मिड डे मील बनाने वाली महिला रसोइया,एवं सभी छात्रों के समक्ष हाथ साफ करने एवं दांत साफ करने की सही विधि,के सजीव प्रदर्शन के साथ हुई। चिकित्साधिकारी ने सभी छात्रों को पौष्टिक ओर साफ सुथरा,ताजा भोजन करने की सलाह देते हुए बताया कि तंबाकूयुक्त दंत मंजनों,अधिक तैलीय एवं वसायुक्त फास्ट फूड ,चाउमीन,रंगीन फिंगर्स,समोसा, मोमोज,ब्रेड बंद,एवं बाजार में बिकने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों के सेवन से ,विभिन्न प्रकार के दंत रोग,पेट एवं लिवर को अत्यधिक नुकसान पहुंच सकता है ,अतः स्वस्थ रहने के लिए ऐसे खाद्य पदार्थों से बचें एवं नियमित योग ओर व्यायाम करें।
Home ताज़ा खबरें निबिया में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण , बांटी औषधियां