टिकरौली गांव में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, गरीब महिलाओं से वसूले दो-दो हजार रुपये

0
15

हमीरपुर। जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के टिकरौली गांव से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात एक लेखपाल घनश्याम कमल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनुसूचित जाति की गरीब महिलाओं से रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लेखपाल ने ग्राम समाज की जमीन पर गरीब परिवारों को पट्टा आवंटन कराने के नाम पर महिलाओं से दो-दो हजार रुपये वसूले। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं विवश होकर उसे पैसे दे रही हैं। आरोप है कि कुल पांच महिलाओं से इस तरह रिश्वत ली गई।
यह मामला इसलिए और गंभीर माना जा रहा है क्योंकि राज्य सरकार गरीबों और वंचित वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम समाज की भूमि पर पट्टा देने की महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस योजना में ही सेंध लगाकर लोगों का शोषण कर रहे हैं।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि जब सरकार की योजनाओं को लागू करने वाले ही भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे तो गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले पहली बार नहीं हुए हैं, आए दिन लेखपाल और राजस्व कर्मियों पर ऐसे आरोप लगते रहते हैं।
मामले के संज्ञान में आने के बाद राजस्व विभाग और जिला प्रशासन ने जांच बैठाने की बात कही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो लेखपाल के खिलाफ निलंबन से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here