कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav के निर्देश पर करहल से विधायक एवं पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने 10 सितम्बर को कुशीनगर जनपद के ऐतिहासिक रामकोला किसान दिवस (Farmers’ Day) के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने शहीद किसान पड़ोही हरिजन और जमीदार मियां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से आज हर वर्ग—किसान, नौजवान, छात्र और व्यापारी—परेशान है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब 2027 के विधानसभा चुनावों की ओर देख रही है और सबकी निगाहें समाजवादी पार्टी एवं नेता अखिलेश यादव पर टिकी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि “हम सबको मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी, तभी देश, प्रदेश और संविधान की रक्षा संभव है।” कार्यक्रम के आयोजक किसान नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने 1992 के रामकोला गोलीकांड को याद करते हुए भाजपा पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाया। उन्होंने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए मुलायम सिंह यादव के योगदान को भी याद किया और कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव को भेजने के लिए अखिलेश यादव का आभार जताया।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्यारे कुशवाहा ने की। समाजवादी पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने अपने संबोधन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि तेज प्रताप यादव और अवध ओझा का स्वागत किया।
सुबह जनपद की सीमा जोल्हिनिया पर युवा नेता व पूर्व प्रत्याशी रणविजय सिंह ने असंख्य सपा समर्थकों के साथ भव्य स्वागत कर तेज प्रताप यादव और अवध ओझा को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। रास्ते में सुकरौली, हाटा, मथौली, लक्ष्मीपुर, कप्तानगंज, चांदनी चौक और लक्ष्मीगंज समेत दर्जनों चौराहों पर गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका स्वागत हुआ।
सभा में हजारों लोगों की मौजूदगी रही और मंच पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पूर्व विधायक कासिम अली, पूर्व विधायक डॉ. पी.के. राय, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व प्रत्याशी विक्रमा यादव, विजेंद्र पाल यादव बबलू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, वरिष्ठ नेता जयसिंह प्रताप यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र यादव मुन्ना, पूर्व प्रत्याशी हरीश राणा, कैलाशचंद कनौजिया, विजय कुशवाहा, डॉ. उदय नारायण गुप्ता, दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, ऐनुल हक, रामनेति उर्फ छट्ठू यादव सहित तमाम जिला और ब्लॉक स्तर के नेता मौजूद रहे।
इसके अलावा देवरिया जिलाध्यक्ष व्यास यादव, पूर्व जिला महासचिव अवधेश यादव, वरिष्ठ नेता मधुर श्याम राय, पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सैथवार, नगर पालिका हाटा अध्यक्ष रामानंद सिंह सैथवार, समेत कई जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने सभा को ऐतिहासिक बना दिया। सभा में युवाओं और किसानों के जोश, नेताओं के जोशीले भाषण और गूंजते नारों ने यह संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों के लिए जनता का भरोसा जीतने की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ रही है।