किसान की जमीन पैमाइश करने के बाद धारा 24 के अंतर्गत रिपोर्ट लगाने के लिए राजस्व निरीक्षक ने नगद ₹10000 की ली थी रिश्वत, गया जेल
गोंडा: किसान की जमीन का पैमाइश करने के बाद में धारा 24 के अंतर्गत रिपोर्ट लगाने को लेकर राजस्व निरीक्षक (Kanungo) द्वारा रिश्वत लेना महंगा पड़ गया, मामले में एंटी करप्शन टीम देवीपाटन मंडल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित राजस्व निरीक्षक को लिए गए नगद ₹10000 के साथ गिरफ्तार (arrested) करते हुए देहात कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मामले में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय यादव ने बताया कि तहसील करनैलगंज क्षेत्र के निवासी रामकुमार पुत्र विंदेश्वरी निवासी शाहपुर धनावा थाना परसपुर कर्नलगंज ने शिकायत करते हुए एंटी करप्शन टीम को बताया था कि मेरे द्वारा आवेदन करने के बाद राजस्व की धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश का रिपोर्ट लगाने के एवज में कानूनगो द्वारा ₹10000 की रिश्वत मांगी जा रही है।
जिसके संबंध में शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ताना बाना बुनकर जब मौके पर पहुंचा गया तो मामला सत्य पाया गया और संबंधित राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ल पुत्र राधा रमन शुक्ल निवासी शक्ति नगर इंदिरा नगर लखनऊ को तहसील करनैलगंज स्थित सरकारी आवास के बाहर रिश्वत के लिए गए ₹10000 नगद के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत करवा कर जेल भेजा गया है।