29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

दो विछिप्त युवकों को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस कार्यवाही में जुटी

Must read

सी ओ मनकापुर ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में संपर्क साधते हुए ग्रामीणों को जागरुक करते हुए अफवाहों से बचने की दी सलाह, कहां संदिग्ध दिखने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए डायल करें 112

गोंडा: जनपद के थाना छपिया अंतर्गत दो स्थानों पर ग्रामीणों (Villagers) ने एक-एक संदिग्ध व्यक्ति को चोर (thieves) समझ कर जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही युवक को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर बीच बराबर करते हुए युवकों को अपने साथ थाने चलने के लिए गाड़ी में बैठाने लगे लेकिन तब तक सैकड़ों की तादाद में उमड़ी भीड़ ने। संदिग्ध युवको को झपट कर पुनः पिटाई शुरू कर दी। वही देखते देखते मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार के देर रात छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे और क्षेत्र के ही माड़ा चौराहे का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ही स्थान पर स्थानीय लोगों ने अलग-अलग संदिग्ध को चोर समझ कर पिटाई कर दी। वही दोनों मामले में यह भी समानता देखने को मिली कि संदिग्ध युवक को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस से युवक को छीन कर पिटाई की गई। अब पुलिस दोनों मामले के कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल, गुरुवार के रात लगभग 9:00 बजे माड़ा चौराहे पर एक संदिग्ध युवक के दिखाई पड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने चोर समझ कर पकड़ लिया । मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वह संदिग्ध युवक को अपने साथ लेकर थाना जाना चाहती थी, लेकिन भीड़ ने पुलिस से युवक को छीन कर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। पुलिस बचाने के प्रयास में लगी रही लेकिन, अत्यधिक भीड़ होने के कारण बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद भी उसकी बाल नोच कर पिटाई हो गई।

हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस संदिग्ध युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवाने में कामयाब हो गई। जांच पड़ताल के दौरान युवक की पहचान महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले अर्ध विक्षिप्त के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। जिनसे शिकायत पत्र लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

इसी तरह से दूसरा मामला मसकनवा कस्बे में देखने को मिला है। यहां संदिग्ध के पिटाई होने की जानकारी मिलते ही मसकनवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंच गए। जैसे ही युवक को मोटरसाइकिल पर बैठा करके निकलने का प्रयास करने लगे। तभी स्थानीय लोगों ने हल्ला गुहार मचाते हुए युवक को ले जाने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस से छीन लिया। इसके बाद मारते पीटते हुए युवक को धराशाई कर दिया। जमीन पर गिरने के बाद भीड़ लगातार पैरों से कुचलती रही। वहीं इस युवक की पहचान स्थानीय स्तर पर मिलने की पुलिस ने संभावना जताई है।

मामले में छपिया थानाध्यक्ष रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि माड़ा में मिले युवक की पहचान हो गई है, वह मानसिक बीमार है, परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही मसकनवा में मिले युवक के बारे में बताया कि वह भी मानसिक रूप से बीमार है, उसकी स्थानीय स्तर पर पहचान होने के सुराग मिले हैं।

इसके साथ ही जब मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल नसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चोर और ड्रोन की अफवाहें फैल रही हैं जिसमें सत्यता कुछ भी नहीं है और लोग बेवजह कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर शायरी समस्या खड़ी कर रहे हैं इसके संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क साधते हुए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और छपिया में जो युवकों के पकड़ने की बात सामने आ रही है, वे मानसिक रूप से बीमार है। हर एक पहलू पर पुलिस जांच कर रही है तथा क्षेत्र में निरंतर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article