गोंडा: गोंडा जनपद के कोतवाली मनकापुर (Kotwali Mankapur) क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को ग़मगीन कर दिया। रिश्तेदारी से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (died) हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम छा गया।
देर रात कलेनिया गांव निवासी 23 वर्षीय मोनू तिवारी पुत्र शारदा तिवारी अपने रिश्तेदारों के निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर पैदल ही घर लौट रहा था। रात करीब नौ बजे जैसे ही वह वीरपुर मोड़ के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मोनू सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा।
लोगों ने दी पुलिस और परिजनों को सूचना
राहगीरों ने जब युवक को लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने डायल-108 एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं,जांच में युवक को मृत पाया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनकापुर निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।