फर्रुखाबाद: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण (special training) सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतुल कुमार उप जिलाधिकारी कायमगंज एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जनपद के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्वाचक नामावलियों से संबंधित विविध प्रावधानों, बीएलओ एप के उपयोग, ईआरओ नेट आईटी की विभिन्न गतिविधियों के संचालन, साथ ही उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता बनाए रखने के लिए प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना अनिवार्य है।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को न केवल तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें अपने कार्यों में अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।