14 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी का ई-मेल, परिसर में मचा हड़कंप

Must read

दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में अज्ञात स्रोत से एक बम (Bomb) धमकी वाला ई-मेल प्राप्त होने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त ई-मेल की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया और वहां उपस्थित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और संबंधित जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और धमकी की गंभीरता का तुरंत आकलन किया। अधिकारियों ने पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया और संभावित खतरे को खारिज करने के लिए आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी धमकी भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल के तकनीकी डेटा की भी जांच कर रही हैं ताकि धमकी देने वाले तक जल्द पहुंचा जा सके।

इस घटना से कोर्ट परिसर में काम कर रहे वकील, कर्मचारी और आम जनता में डर और चिंता का माहौल पैदा हो गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article