लखनऊ: आरपीएफ क्राइम ब्रांच (RPF Crime Branch) Lucknow की टीम ने निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह यादव के नेतृत्व में, जीआरपी उपनिरीक्षक अमित कुमार और आबकारी विभाग के सहयोग से ट्रेन संख्या 15204 में चेकिंग अभियान चलाया। बादशाह नगर से प्रस्थान के बाद जनरल कोच में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों के पास से कुल 192 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब की कुल मात्रा 34.56 लीटर और कीमत 28,800 रुपये आंकी गई। जांच में पता चला कि आरोपी बिहार में शराब बंदी का फायदा उठाकर अवैध कारोबार करते हैं और प्रत्येक चक्कर से उन्हें 3,000 से 4,000 रुपये का लाभ होता है। आज भी ये तस्कर लखनऊ रेलवे स्टेशन से जनरल कोच में यात्री का भेष धारण कर शराब बरौनी ले जा रहे थे।
बरामद शराब में आफ्टर डार्क, ब्लू रेर ग्रेन व्हिस्की, प्रत्येक बोतल 180 मिलीलीटर की 192 बोतल शामिल है।गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम जायसवाल उर्फ लालू, पुत्र नरेश चंद्र, ग्राम कोटरा, थाना बिसवाँ, जिला सीतापुर, उम्र 29 वर्ष और अवधेश वर्मा, पुत्र राम लोटन वर्मा, ग्राम दिबियापुर, थाना सदरपुर, जिला सीतापुर, उम्र 32 वर्ष शामिल हैं।
अभियुक्तों ने यात्री का रूप धारण करके जनरल कोच में बैग में शराब छिपाकर बिहार राज्य में ऊंचे दामों में बेचने की योजना बनाई थी। बरामद माल और अभियुक्तों को धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाना जीआरपी चारबाग में अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया।