मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कस्बा स्थित गोवर्धन गेस्ट हाउस में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ (socialist military cell) की मासिक बैठक (monthly meeting) हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के.के.यादव ने की व संचालन जिला महासचिव अमित यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश सिंह जिला सचिव रहे। आज की बैठक के मुख्य अतिथि कैप्टन जयसिंह शाक्य रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के.के. यादव ने कहा कि दिशाहीन सरकार देश के लिए नुकसानदेह होती जा रही है अब इसका हटना ही बहुत जरूरी है, अग्निवीर जैसी खोखली योजना लाकर देश की फौज को कमजोर करने का का काम किया जा रहा है ।ऐसी दिशाहीन नीतियों का फैसला लेने वाली सरकार देश में रहने योग्य नहीं है।
रामाधार सिंह प्रदेश सचिव सैनिक प्रकोष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि 2027 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है और पीडीए सरकार को बनाना है। बृजेश कुमार राव ने कहा कि यह मौजूदा भाजपा सरकार वोट चोरी करके बनी है इसीलिए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। सभी ने एक ही स्वर में कहा 2027 में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाना है ।
बैठक में छोटे सिंह सदस्य प्रदेश कमेटी, राजू शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश जिला सचिव, सर्वेश सिंह जिला सचिव, भूपेंद्र सिंह जिला सचिव, रुमाल सिंह जिला सचिव, रूप सिंह जिला सचिव, मनोज कुमार जिला सचिव, मनोज कुमार मीडिया प्रभारी, हरमोहन सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर, सौदान सिंह जिला सचिव, राकेश सिंह जिला सचिव, राजेश कुमार जिला सचिव, कश्मीर सिंह जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।