33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

विकसित भारत 2047 : जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने रखे सुझाव, किसान, उद्योग और कनेक्टिविटी पर रहा जोर

Must read

फर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में शुक्रवार को विकसित भारत 2047 की अवधारणा पर प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों (Public representatives) व मीडिया के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद मुकेश राजपूत ने की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बेहतर मंडियों की व्यवस्था और जिले में प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना आवश्यक है। उन्होंने फर्रूखाबाद की सड़क व रेल कनेक्टिविटी सुधारने पर बल देते हुए कासगंज से अलीगढ़ तक नई रेल लाइन बनाने तथा जिले को हवाई सेवा से जोड़ने का सुझाव रखा।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कारीगरी व महिला समूहों को जोड़ा मुद्दा

जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने लिंक एक्सप्रेस-वे हेतु अधिग्रहित भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की, साथ ही आधुनिक खेती को बढ़ावा देकर किसानों को उचित दिलाने पर जोर दिया। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कायमगंज से फर्रूखाबाद बाईपास को शीघ्र पूरा कराने और गंगा किनारे एक और बाईपास निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीसी रोड निर्माण, निर्यात को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और कायमगंज चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

नागेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज व ODOP से जोड़ने का सुझाव दिया

भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने ग्रामीण जीवन के उत्थान, फर्रूखाबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना तथा नमकीन उद्योग को ODOP योजना से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि ने इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने, एटा–अलीगंज–फर्रूखाबाद रोड के चौड़ीकरण, चीनी मिल और लोहिया अस्पताल के उच्चीकरण की आवश्यकता जताई। उन्होंने पितौरा फ्रूट फैक्टरी को दोबारा शुरू कराने की मांग भी रखी।
प्रबुद्धजनों ने भी रखे विचार

गोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भी मीडिया के साथ संवाद कर अपने सुझाव साझा किए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article