वाराणसी: यूपी के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से इंडियन फिलॉसफी में PhD कर रही एक रोमानिया छात्रा (student) की वाराणसी के गढ़वासी टोला इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया। एलआईयू के माध्यम से संबंधित दूतावास को इस मामले की सूचना दे दी गई है।
ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात सूचना मिली कि किराए के मकान में रह रहे विदेशी छात्र फिलिप फ्रांसिस्का (27) के घर के दरवाजे पर खटखटाने पर जवाब नहीं दे रही और दरवाजा नहीं खोल रही। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और किसी तरह कमरे का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुई, जहाँ छात्र मृत पाया गया।
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो स्का है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर छात्र के दो विदेशी दोस्त भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और दूतावास को सूचित कर दिया गया है।