फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित दशमेश कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बीमार चल रहे एक पूर्व सैनिक के घर से दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। चोर न केवल घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े, बल्कि घर में रखी पूर्व सैनिक की लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस भी गायब कर गए।
इस मामले में पूर्व सैनिक की पत्नी शिखा दुबे ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। शिखा दुबे के अनुसार, उनका 17 वर्षीय पुत्र युक्तार्थ उर्फ कृष्णा 10 सितंबर की सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता है। परिवार ने तत्काल संबंधित शिक्षण संस्थानों से जानकारी ली और फिर रेलवे रोड चौकी में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी।
अगले दिन 11 सितंबर को सुबह जब शिखा दुबे उठीं, तो घर में भारी चोरी का खुलासा हुआ। बेटे का लैपटॉप, गुल्लक से ₹8000 नकद, 4 सोने की चैन, 4 अंगूठी, 4 जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र, पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर, दो डिब्बी कारतूस और अलमारी में रखे ₹40,000 नकद गायब थे। इसके अलावा, उनके बैंक खाते से ₹50,000 मनोज कुमार नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीती रात एक व्यापारी नेता के भाई सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार, व्यापारी नेता के भाई पर चोरी का जेवर खरीदने का आरोप है, जिससे मामले में संलिप्तता की संभावना और गहरी हो गई है।
इस घटना के बाद बीती देर रात कोतवाली के बाहर व्यापारी नेता और उनके समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, युक्तार्थ उर्फ कृष्णा की तलाश भी प्राथमिकता पर की जा रही है, क्योंकि उसके लापता होने और चोरी की वारदात में कोई संबंध होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।