यति नरसिंहानंद का विवादित बयान: “ऐसा देश चाहिए जहां न मस्जिद हो, न मदरसा, न मुसलमान ”

0
18

लखनऊ। गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, “मां और महादेव से प्रार्थना करता हूं कि हमें भी एक ऐसा देश दें, जहां न मस्जिद हो, न मदरसा हो और न ही एक भी मुसलमान हो।” इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
नरसिंहानंद गिरी अपने बयानों को लेकर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। उन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और उनके विवादित भाषणों को लेकर पुलिस-प्रशासन लगातार नजर बनाए रखता है। ताज़ा बयान के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने इसे देश की धार्मिक सौहार्द और संविधान की मूल भावना पर हमला बताया है।
विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम करती है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस बयान का संज्ञान लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, नरसिंहानंद समर्थकों का कहना है कि उन्होंने केवल “हिंदू राष्ट्र” की परिकल्पना रखते हुए अपनी बात रखी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यदि बयान से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका होती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि नरसिंहानंद गिरी पहले भी मुसलमानों और इस्लामिक शिक्षण संस्थानों को लेकर कई बार भड़काऊ टिप्पणियां कर चुके हैं, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। अब देखना यह होगा कि उनके ताज़ा बयान पर सरकार और प्रशासन किस तरह का कदम उठाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here