लखनऊ हजरतगंज इलाके में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। खदरा निवासी आदर्श श्रीवास्तव नामक युवक अपनी आई-10 कार (UP31CE2414) को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए कई वाहनों से टकरा गया। कार में कुल तीन युवक सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार सिविल चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। हजरतगंज पार्क रोड पर पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को टक्कर मार दी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े राहगीर भी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।
टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक भागने की फिराक में थे, लेकिन हजरतगंज चौराहे की तरफ जाते समय राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने कार और उसमें सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। कार चालक की पहचान आदर्श श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो खदरा इलाके का रहने वाला है।
हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, कार की तेज रफ्तार और लापरवाही से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे या नहीं।
इस घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शहर में लगातार बढ़ रही स्ट्रीट रेसिंग और तेज रफ्तार गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने होंगे।